सरगुजा
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर तकिया रोड में बालिकाओं हेतु सिलाई ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीपक मिश्रा पार्षद उपस्थित हुए। साथ ही गिरीश गुप्ता डी.पी.ओ. साक्षरता अंबिकापुर, एम. सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर एम सिद्दीकी ने कहा कि देश में लड़कियों को आत्मनिर्भर और अहम दर्जा देना इस दिवस का उदेश्य है। समाज में बालिका को असमानताओं को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है। बालिकाएं के साथ भेद-भाव एक बड़ी समस्या है जो कई क्षेत्रों में फैला है जैसे शिक्षा में असमानता, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सीय देख-रेख, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि।
पार्षद दीपक मिश्रा ने कहा कि समाजिक लोगों के बीच बालिकाएं के जीवन को बेहतर बनाने के लिये और समाज में लड़कियों की स्थिति को बढ़ावा देने के लिये इस दिवस को मनाया जाता है।
ये बहुत जरुरी है कि विभिन्न प्रकार के समाजिक भेदभाव और शोषण को समाज से पूरी तरह से हटाया जाये जिसका हर रोज लड़कियाँ अपने जीवन में सामना करती हैं। गिरीश गुप्ता ने कहा कि बालिका के लिये राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। समाज में बालिका को असमानताओं को मिटाने के लिए लोगों के बीच जागरुकता को बढ़ाना इस दिवस को मनाने का लक्ष्य है। उपस्थित सभी बालिकाओं एवं महिलाओ को सम्मानित भी किया गया। मास्टर्स ट्रेनर चमकीला दास मानिकपुरी ने आभार प्रकट किया। साथ ही इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


