सरगुजा

ट्रैक्टर ने मोपेट सवार दंपत्ति को मारी टक्कर
08-Oct-2022 8:05 PM
ट्रैक्टर ने मोपेट सवार दंपत्ति को मारी टक्कर

पत्नी की मौत, पति गंभीर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 अक्टूबर।
थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा व कुन्नी मुख्य स्थित वेयर हाउस गोदाम के समीप  शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर ने मोपेड सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पिछले पहिए के नीचे दबने से पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक कटिंदा निवासी लक्ष्मण सारथी पिता राम साय अपनी पत्नी सुमित्रा सारथी के साथ मोपेड से  ग्राम नवापारा दशहरा देखने आ रहे थे, जैसे ही वेयर हाउस गोदाम के पास पहुंचे, नवापारा की ओर से जा रहे ट्रैक्टर सवार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछला पहिया महिला के सिर के ऊपर चढऩे से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लक्ष्मण सारथी का बाया कंधा टूट गया, शरीर के अन्य हिस्से में भी चोंटे हैं, उसे स्थानीय लोगों के द्वारा मोटरसाइकिल से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया तथा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को रात में दी गई।

सूचना मिलने उपरांत प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है। मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।

परिवार जनों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ग्राम चोडेया माजा का बताया जा रहा है। वहीं घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया।


अन्य पोस्ट