सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 4 अक्टूबर। नगर पंचायत भटगांव में राजीव व मितान क्लब भटगांव द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश के पालन में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक 22-23 का आयोजन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा उक्त ओलंपिक में 14 विधा शामिल की गई हैं-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संकरी, लगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो रस्साकसी, बाटी, बिलस्स, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद का आयोजन किया जाएगा। खेल में 18 वर्ष तक 18 से 40 वर्ष तक 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
इच्छुक प्रतिभागी राजीव युवा मितान क्लब नगर पंचायत भटगांव में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी खेल 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी तक विभिन्न स्तर पर खेल का आयोजन किया जाएगा, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार का प्रदान किया जाएगा।


