सरगुजा

राष्ट्र सेविका समिति ने निकाली शोभा यात्रा
30-Sep-2022 7:54 PM
राष्ट्र सेविका समिति ने निकाली शोभा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 सितंबर।
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा अपरान्ह 4.30 बजे सरस्वती शिशुमंदिर देवीगंज रोड से प्रारम्भ होकर, संगम चौक, महामाया चौक, गुरुनानक चौक, शिवाजी चौक, जोड़ा पीपल होते हुए पुन: सरस्वती शिशुमंदिर जाकर सम्पन्न हुई। चौक चौराहों में जगह-जगह पुष्पवर्षा से आमजन ने स्वागत किया।

 शोभा यात्रा का आकर्षण भारतमाता, जीजाबाई, अहिल्याबाई की सुन्दर झांकी रही।यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व समिति की शाखा लगी एवं प्रार्थना हुई।

इस शोभयात्रा में विभाग कार्यवाहिका बबिता सिंह, जिला कार्यवाहिका रेनु सिंह, जिला बौद्धिक प्रमुख अंजुला मिश्रा, विभाग सम्पर्क प्रमुख लक्ष्मी सिंह, सह बौद्धिक प्रमुख आराधना अयंगकर, नगर कार्यवाहिका अपराजिता तिवारी, नगर की पालक प्रेमलता गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे समिति की सेविकायें सम्मिलित रहीं।


अन्य पोस्ट