सरगुजा
सरगंवा गौठान में हरेली त्यौहार मनाया गया
29-Jul-2022 3:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 29 जुलाई। गुरुवार को सरगंवा गौठान में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के मुख्य आतिथ्य में एवं सहकरिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल व किसान भाइयों की उपस्थिति में हरेली त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, नीरज पांडे, नुरुल अमीन सिद्दीकी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने सभी किसान भाइयों को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि जब से सरकार बनी है, वह किसानों के लिए कई योजनाएं लाकर उन्हें प्रोत्साहित किए है,वह खुद किसान पुत्र हैं, इसीलिए वह किसानों के लिए हमेशा सोचते रहते हैं और उनके विकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


