सूरजपुर

सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूकता के साथ कार्रवाई भी
21-Jul-2021 8:06 PM
सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूकता के साथ कार्रवाई भी

   एसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को समझाईश दे वितरित किए हेलमेट    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 21 जुलाई। बिश्रामपुर-अंबिकापुर एनएच 43 के सिलफिली में यातायात व थाना जयनगर की संयुक्त टीम ने विशेष नाका लगाकर दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी, वहीं जो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट के बिना गुजर रहे थे, उन्हें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हेलमेट नहीं पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें नि:शुल्क हेलमट दिए और आगे से बाइक चलाते समय हेलमट पहनने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के साथ ही हेलमेल पहनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रहे हंै। जिसके तहत आज हेलमट बांटकर लोगों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी और वाहन चालकों को संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। जो नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हेलमट पहनने से किसी की शान में कमी नहीं आती, बल्कि दुर्घटना के समय जान बच सकती हैं। क्योंकि जब भी दोपहिया वाहन की दुर्घटना होती है, अक्सर वाहन चालक की मौत सिर पर चोट के कारण होती है। हमारे लिए हर एक नागरिक की जान कीमती है, इसी उद्देश्य को लेकर जिले की पुलिस लगातार लोगों को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने की समझाईश एवं नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई कर रही है।

चेकिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने वाहन चालकों को वाहन के सभी दस्तावेज जैसे डाइविग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, प्रदूषण फिटनेस सहित अन्य कागजात साथ में रखने कहा। इस दौरान थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एएसआई देवनाथ चौधरी, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक रामजतन सिंह, बालमुकुन्द पाण्डेय व आरक्षक रामप्रसाद पैंकरा मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट