सूरजपुर

लॉकडाउन में कर्ज लेकर खिलाया शिशुवती माताओं को गर्म भोजन
18-Jul-2021 8:13 PM
लॉकडाउन में कर्ज लेकर खिलाया शिशुवती माताओं को गर्म भोजन

    अब भुगतान के लिए हो रहीं परेशान    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 18 जुलाई। सूरजपुर जिले सहित सभी ब्लॉकों में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत लॉकडाउन के दौरान अवर सचिव मंत्रालय के आदेश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिशुवती माताओं को गर्म भोजन बांटने का आदेश मिला था जो डीएमफ योजना के तहत बटना था जिसका भुगतान होना था।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समूह के लोगों ने राशन बांट तो दिया लेकिन पूरे जिले में लगभग 50 लाख की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है जिससे कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हो रही है।

जिले के अधिकारी से चर्चा पर पता चला कि उस समय के तत्कालीन कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया था और उनका ट्रांसफर हो गया।बाद में रणवीर शर्मा आए, उन्हें कई बार पत्र लिखा गया भुगतान हेतु लेकिन भुगतान नहीं हो सका और बाद में उनका भी ट्रांसफर हो गया है।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि 6 हजार वेतन पाने वाली कार्यकर्ता 40-50  हजार रुपए की भरपाई कहां से करेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह व सरकार को इस पर ध्यान देने व भुगतान कराने की मांग की है।


अन्य पोस्ट