सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 30 जून। काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के अध्यक्षीय कार्यकाल के दो साल पूर्ण होने पर युवा काँग्रेस ने केशवनगर गौठान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
युकां प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने आंवला, अमरूद, लीची, आम, मुनगा, कटहल के 200 पौधों का रोपण किया। मोहन मरकाम कोंडागांव के विधायक है। वरिष्ठ नेता सुभाष गोयल,अश्विनी सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, नरेंद्र जैन, रमेश दनौदिया की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण उपरांत गौठान की साफ-सफाई भी किया।
कार्यक्रम में काँग्रेस अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मेहताब आलम,युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष जफऱ हैदर, महिला काँग्रेस अध्यक्षा दीप्ति स्वाईं, एनएसयूआई अध्यक्ष जाकेश राजवाड़े, विजय मिश्रा, रामेंद्र सिंह,के.बी सिंह,धर्मेंद्र सिंह डीके, पार्षद गंगा रवि,पार्षद रविशंकर बउवा, राजेश जैन, मनोज डालमिया, चंदन प्रताप सिंह, अविनाश यादव, संदीप शर्मा, सज्जाद खान, अनुराग डालमिया, छंदा श्री, वीना शर्मा, गीता पूरी, रश्मि शर्मा, रंजू चौबे, मो. मुस्तफ़ा, शिशिर लेंका, हिमांशु सिंह, दानिश खान, सौरभ कुमार, ठाकुर आकाश प्रताप, शानू पटेल, रोनी रॉय, अभिषेक सिंह, विशाल शर्मा, तारिक़ अनवर, शिव प्रताप सहित जनपद सदस्य सुखदेव, सरपंच प्रतिनिधि समीर सिंह,पंच विरेंद्र मिश्रा, पंचायत सचिव विजय देवांगन का विशेष सहयोग रहा।


