सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 29 जून। सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक भैयाथान में मंगलवार को किसानों का सामूहिक टीकाकरण का आयोजन सहकारी बैंक प्रबंधक अजित सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ग्रामीण अंचलों से आए हुए 32 किसानो का टीकाकरण कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना बीमारी से बचने का एक मात्र विकल्प वैक्सीनेशन है, जिससे सभी लोगों को लगवाना अनिवार्य है। टीकाकरण हो जाने से कोरोना का प्रभाव कम होता है।
इस कार्यक्रम में आए सभी किसानों उन्होंने निवेदन किया कि अपनी जिंदगी को ऐसे बर्बाद न करें और टीकाकरण करा के अपने परिवार कि स्वयं रक्षा करें, इस टीकाकरण में 32 लोगों ने वैक्सीन लगवाएं है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेन्द्र प्रताप सिंह, बिजेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष सारथी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नूर आलम, लालजी राजवाड़े, दिनेश केवट, विनय पावले, राहुल किंडो, समिति प्रबंधक संलित कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।


