सूरजपुर
युकां वार्ड अध्यक्ष नियुक्त
27-Jun-2021 5:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिश्रामपुर, 27 जून। युवा काँग्रेस नगरीय क्षेत्र अध्यक्ष दानिश खान ने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप की अनुशंसा और जिलाध्यक्ष जफऱ हैदर की सहमति से नगर के वार्डों में अध्यक्ष की सूची जारी की है। जिसमें क्रमवार वार्डनं1 में अजित यादव, 2 में मनीष कुर्रे, 3 में जावेद हुसैन, 4 में रोहित सोनवानी, 5 में सोनू पटेल, 6 में रणधीर यादव, 7 में अभिजीत रॉय, 8 में गौतम शर्मा, 9 में पीयूष कुमार, 10 में साहिल खान, 11 में विशाल शर्मा, 12 में प्रियांश तिवारी, 13 में सौरभ कुमार, 14 में तारिक़ अनवर और 15 में अभिषेक सिंह राजपूत को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला काँग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी हित में कार्य करने को निर्देशित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


