सूरजपुर

जंगली मशरूम खाकर एक ही परिवार के 8 बच्चे सहित एक महिला बीमार
25-Jun-2021 10:21 AM
 जंगली मशरूम खाकर एक ही परिवार  के 8 बच्चे सहित एक महिला बीमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 24 जून। उदयपुर विकासखंड के ग्राम पलका सरना में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाकर एक ही परिवार के 8 बच्चे सहित एक महिला बीमार हो गई। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है।

जानकरी के मुताबिक 22 जून  को 9 साल की गुंजा रानी अपनी हम उम्र बड़ी बहन रानी के साथ पलका सरनापारा के जंगल में खुखड़ी बिनने गई थी। जंगली खुखड़ी बीनकर उसे घर लाए तथा पकाकर दोपहर में खाए। साथ में उनकी मां भी खुखड़ी खाई। खाने के बाद दोनों ही परिवार के बच्चे एक एक कर बेहोश होने लगे तथा उन्हें चक्कर आने लगा, पेट में दर्द होने लगा।

गुंजा रानी 9, आनंद 7, रुकमणी 4, पनमेश्वर 3 साल सभी पिता नन्ही राम माता विमला तथा एक अन्य परिवार से जो कि उनके ही बड़े भाई लगते हैं प्रेमशंकर 11 वर्ष, रानी 9, रामप्रवेश 7 साल सभी पिता सहत राम तथा एक बच्ची पिंकी उम्र 3 साल पिता पनमेश्वर खुखड़ी खाकर बीमार होने लगे उल्टी करने लगे। इसी बीच देखते ही देखते शाम हो गया।

बच्चे के पिता नन्ही राम घर पर लौटे, तब उन्होंने 108 की टीम को कॉल किया व घटना की जानकारी दी।108 की टीम ईएमटी कृष्णा श्रीवास के नेतृत्व में ग्राम पलका सरना पर पहुंची तथा दो बार में दोनों ही परिवार के बच्चों को उनके माता-पिता को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया। डॉ. योगेंद्र पैकरा की निगरानी में बच्चों को उपचार जारी है। अभी सभी बच्चे खतरे से बाहर है। हालचाल जानने के बाद परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जंगली खुखड़ी के खाने से सभी बच्चे व उनकी मां बीमार हुई हैं। डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं।


अन्य पोस्ट