सूरजपुर

कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत
22-Jun-2021 8:01 PM
 कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 22 जून।
करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बतरा में कुआं में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बोधई राम राजवाड़े (60)  ग्राम बतरा के निवासी एवं क्रिकेटर रामविलास राजवाड़े के पिता थे। वे कृषि कार्य करके अपना जीवन-यापन कर रहे थे। सोमवार की शाम में वह घर के बाड़ी में शौच करने गया था उसके बाद कुएं में पानी लेने गया इसी दौरान पैर फिसल गया और वे कुएं में गिर गए, जिससे मौत हो गई। रात में जब वह घर वापस नहीं लौटे तो मंगलवार की सुबह परिजनों व पास में मौजूद लोगों ने उसकी तलाश की तो वह कुएं में पड़ा मिला था, जिसके बाद गांव में सनसनी फैली गई।
पुत्र रामबिलास राजवाड़े बताया कि वे तैरना नहीं जानते थे और पैर फिसलने से गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कुएं में गिरने से मौत होना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट