सूरजपुर
राहुल के जन्मदिन पर पौधरोपण
20-Jun-2021 12:33 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भैयाथान, 19 जून। विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर में आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भैयाथान युवक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्थ सिंह के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण के प्रति बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में एक एक पौधा लगाकर उसका देखभाल करने का संकल्प लिया गया। औरों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष सिंह, जिला महासचिव राहुल सिंह, जिला संयोजक शांतनु सिंह, उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस दिलीप जायसवाल, सहित पंचायत सचिव बृजेश साहू, स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


