सूरजपुर
संसदीय सचिव पारसनाथ ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
03-May-2021 7:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव/सूरजपुर, 3 मई। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा में जाकर कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया गया। इस दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा प्रदेश के वासियों से बढ़चढ़ कर टीकाकरण अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सिन पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं तथा कोरोना महामारी से लडऩे में पूरी तरह कारगर है। उन्होनें कहा लोग बड़ी संख्या में कोविड-19 वैक्सिन के टीकाकरण अभियान में सम्मिलित होकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को दूर भगाएं। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा के चिकित्सक डॉ जेबी सिंह,डॉ कमलेश तिवारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बतरा के अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


