सूरजपुर

फूटा कोरोना बम, सलका कंटेनमेंट जोन घोषित
07-Apr-2021 9:43 PM
 फूटा कोरोना बम, सलका कंटेनमेंट जोन घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 7 अप्रैल। विकासखंड के ग्राम सलका में विगत दिनों से कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है वर्तमान में 45 एक्टिव केस मिलने से प्रशासन  हरकत में आया और  प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने गांव के संक्रमित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर गलियों को सील कर दिया गया है।

 कंटेनमेंट क्षेत्र की निगरानी और जरूरी व्यवस्था के लिए माधुरी अचला को नोडल अधिकारी बनाया गया है व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग का कार्य बढ़ा दिया गया है। विदित हो कि ग्राम मे कोरोना संक्रमित संख्या बढऩे से अन्य जगहों में संक्रमण ना फैले इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत ने सतर्कता के तौर पर ग्रामीणों को बेवजह घूमने फिरने से मना किया है.।

सलका साप्ताहिक बाजार बंद

अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत ने आगामी आदेश तक गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार को बंद कर दिया है।

   इस दौरान भैयाथान तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह, कोविड नोडल प्रभारी डॉ अविनाश सिंह, डॉ. अनिल शर्मा, अमित चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, राजस्व निरीक्षक मानस राज, हल्का पटवारी सहित फार्मासिस्ट मनीष जयसवाल सचिव मदन कनेडिया सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट