सूरजपुर
अंबेडकर जयंती तक स्थापना दिवस
पखवाड़ा मनाया जाएगा
सूरजपुर, 5 अप्रैल। भाजपा अपने स्थापना दिवस पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर ध्वजारोहण कर बूथ अध्यक्षों का नेमप्लेट लगाने का कार्यक्रम करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस बार भाजपा इस बार बिलकुल नया प्रयोग करने जा रही है जिसमें भाजपा के स्थापना दिवस 06 अप्रैल से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक स्थापना दिवस पखवाड़ा मनाया जाएगा।
इस दौरान जिले के 711 मतदान केंद्रों पर ध्वजारोहण कर सभी बूथ अध्यक्षों के उनके घरों के सामने नेमप्लेट लगाया जाएगा जिस पर बकायदा बूथ अध्यक्ष के नाम के साथ साथ मतदान केंद्र व मंडल का नाम लिखा रहेगा।प्रदेश ईकाई द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस से लगातार एक पखवाड़ा के कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर दी गई है तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए ज्यादा भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम न करने की सलाह दी गई है। स्थापना दिवस को सभी मतदान केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उद्बोधन को देश भर के कार्यकर्ता सुनेंगे।इसके लिए जिला स्तर व मंडल स्तर पर होने वाले आयोजनों के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान कर स्थापना दिवस व पखवाड़े भर के सभी आयोजन को सफल बनाने को कहा है।


