सूरजपुर
32 टीमों ने लिया भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 3 अपै्रल। विकासखंड के ग्राम पंचायत झिलमिली के क्रिकेट ग्राउंड में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 17 दिनों से लगातार जारी था।
इस टूनामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। जिसमें करौटी टीम ने भटगांव को हराया।
इस फाइनल मैच के मुख्यातिथि सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह व अध्यक्षता राजीव प्रताप सिंह सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण सिंह व मार्तण्ड साहू सहित शैलेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में समापन किया गया।
इस टूनामेंट का फाइनल मैच करौटी व स्टार इलेवन भटगांव के बीच खेला गया। करौटी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जिसमे स्टार इलेवन भटगांव ने पहले बलेबाजी करते हुए 14 ओभर में महज 135 रन 8 विकेट खोक बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करते उतरी करौटी की टीम ने 136 रन बनाकर इस टूनामेंट को अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट में करौटी टीम को प्रथम इनाम 21 हजार व शील्ड व उपविजेता टीम स्टार इलेवन भटगांव को 11 हजार व सील्ड मुख्यातिथि के हाथों प्रदान की गई
इस दौरान शांतनु गोयल,प्रकाश दुबे, लालचंद शर्मा,अमन प्रताप सिंह,शैलेश सिंह, रितेश दुबे, ओमप्रकाश सिंह, सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष परवीन पटवा,उपाध्यक्ष कनेस्वर, रामप्रसाद, सोनू पैकरा, मुकेश यादव,अमित ठाकुर, संजय ठाकुर, सोनू पैकरा, संजीत यादव, रामावतार ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित थे।


