सूरजपुर

अपने खर्च पर वाहन से बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र में पहुंचाया
19-Mar-2021 7:27 PM
अपने खर्च पर वाहन से बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र में पहुंचाया

   जनपद सदस्य की पहल को जिपं सीईओ ने सराहा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 19 मार्च। भाजपा मंडल के महामंत्री व बड़सरा क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू ने बुजुर्गों को अपने खर्चे के वाहन से स्वास्थ्य केंद्र सोनपुर टीकाकरण केंद्र में पहुंचाकर 112 बुजुर्गों को प्रथम कोरोना टीकाकरण कराया।

      प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनपुर में जब जनपद सदस्य ग्रामीण बुजुर्गों को टीकाकरण करा रहे थे, तभी जिला पंचायत सूरजपुर के सीईओ आकाश छिकारा पहुंचे। उन्होंने जनपद सदस्य के द्वारा किए गए पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय पहल है, इससे टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

 इस दौरान डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. आरिफ अंसारी, डॉ. शशि पराशर, महेंद्र साहू, मनोज बड़ा विजिट केरकेट्टा, सुजाता कुशवाहा प्रियंका कुशवाहा मितानिन समन्वयक मंजुला पांडे व शिव शंकर सोनवानी सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट