सूरजपुर

गांजा के साथ महिला बंदी
24-Feb-2021 7:57 PM
 गांजा के साथ महिला बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 24 फरवरी। सूरजपुर पुलिस ने गांजा के साथ 1 महिला आरोपी को कल गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी चांदनी को 23 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवगई निवासी इंद्रकुंवर के घर में बिक्री हेतु गांजा रखा हैै। एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व रेड कार्यवाही हेतु ग्राम नवगई निवासी इंद्रकुवर जायसवाल के घर पहुंची और घर की तलाशी ली गई।

तलाशी लेने पर घर के अंदर से 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमत 13 हजार 2 सौ रूपये का पाये जाने पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।


अन्य पोस्ट