सूरजपुर

प्रसिद्ध गोस्वामी ने गोवा में जीता गोल्ड मेडल
16-Feb-2021 8:51 PM
 प्रसिद्ध गोस्वामी ने गोवा में जीता गोल्ड मेडल

बिश्रामपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले गए राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्रामपुर निवासी प्रसिद्ध गोस्वामी ने कड़ी मेहनत और लगन से गोवा में गोल्ड मेडल पा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस जीत में मेरे कोच राम बहादुर लांबा का बहुत सहयोग और मार्गदर्शन रहा। प्रसिद्ध गोस्वामी एसआई व वर्तमान चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी के पुत्र है और कार्मल कान्वेंट स्कूल विश्रामपुर के होनहार छात्र भी है जो पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी बहुत बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस शानदार जीत पर उनके माता-पिता, गुरुजनों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उनकी इस बेहतरीन जीत से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।

प्रसिद्ध गोस्वामी ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात है कि दूसरे राज्य में जाकर हम बेहतर प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए, ताकि हम सब आगे बढक़र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट