सूरजपुर

संभाग के इकलौते श्रमजीवी पत्रकार भवन का प्रतापपुर में लोकार्पण
25-Jan-2026 9:51 PM
संभाग के इकलौते श्रमजीवी पत्रकार भवन का प्रतापपुर में लोकार्पण

विधायक ने किया उद्घाटन, नवीन रेस्ट हाउस भवन का भी हुआ शिलान्यास

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 25 जनवरी। संभाग के इकलौते श्रमजीवी पत्रकार भवन का भव्य लोकार्पण धान मंडी नर्सरी के समीप बने पत्रकार भवन में विधिवत पूजा-पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यह भवन लंबे समय से पत्रकारों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब साकार हो गई है। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला पोर्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग सहित सूरजपुर, भटगांव, ओडग़ी, भैयाथान, वाड्राफनगर एवं प्रतापपुर जनपद के स्थानीय व बाहरी पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। लोकार्पण अवसर पर नवीन रेस्ट हाउस भवन का शिलान्यास भी किया गया, जिससे भविष्य में क्षेत्रीय नागरिकों एवं आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता से आयोजन अत्यंत सफल एवं गरिमामय रहा।

इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा विधायक शकुंतला पोर्ते एवं बाहर से पधारे अतिथि पत्रकारों का पुष्पमाला, साल एवं श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा स्थानीय एवं बाहरी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतु स्थानीय विद्यालय के बच्चों एवं शैला टीम द्वारा पारंपरिक शैला नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से आयोजन में विशेष उत्साह और जीवंतता का संचार हुआ।

अरविंद अवस्थी एवं जिला अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं, चुनौतियों एवं पत्रकार भवन में शेष सुविधाओं को पूर्ण कराने की मांग विधायक के समक्ष रखी, जिस पर विधायक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।  विधायक शकुंतला पोर्ते ने पत्रकारों को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए कहा कि यह पत्रकार भवन न केवल पत्रकारों के लिए, बल्कि आम जनता के हित में भी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने भविष्य में पत्रकारों एवं क्षेत्र की जनता से जुड़ी सभी जनहितकारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर कृष्ण मुरारी शुक्ला, राजेश गुप्ता, चंद्रिका कुशवाहा, अवधेश पांडे, अनूप विश्वास, मनीष गुप्ता, सचिन तायल, समलेश गुप्ता, सोनू कश्यप, राजा खान, शहादत हुसैन, महबूला खान, जीशान खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, सांसद प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, गुलाब मोहन तिवारी, अक्षय तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, समाजसेविका प्रतिमा सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष धनंजय गुप्ता सहित प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, चौकी प्रभारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट