सूरजपुर
त्रिपुरा बटालियन की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 23 जनवरी। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री खदान से कोयला चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार की सुबह एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण के नेतृत्व में त्रिपुरा बटालियन की टीम ने कार्रवाई करते हुए खदान के बाहर से ढाई सौ से अधिक बोरी चोरी का कोयला जब्त किया और उसे पुन: खदान के कोल स्टॉक में सुरक्षित रखवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयला चोरी की सूचना पर सुरक्षा टीम जब खदान परिसर पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण खदान के कोल स्टॉक से कोयला उठाकर चारदीवारी के बाहर ले जाते हुए पाए गए। सशस्त्र सुरक्षा बल को देखकर कोयला उठा रहे लोग मौके से इधर-उधर भाग निकले।
इसके बाद त्रिपुरा बटालियन की टीम ने खदान कर्मियों को बुलाकर जब्त कोयले को कोल स्टॉक में सुरक्षित रखवाया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में कोयला चोरी की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग समूह बनाकर खदान क्षेत्र में प्रवेश कर कोयला बाहर ले जाते हैं। वहीं खदान के बाहर कोयले की अवैध खरीद-फरोख्त की भी चर्चाएं हैं, जिसमें बाहरी क्षेत्रों के कथित कोल तस्कर एवं कुछ स्थानीय ईंट भ_ा संचालकों के नाम सामने आते रहते हैं।
हालांकि, इस संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कोयला चोरी की बढ़ती घटनाओं से एसईसीएल सहित शासन को आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।


