सूरजपुर

सडक़ हादसे में गंभीर युवक की मौत
23-Jan-2026 9:14 PM
सडक़ हादसे में गंभीर युवक की मौत

सूरजपुर, 23 जनवरी। गुरुवार को बिश्रामपुर अंबेडकर चौक में हुए हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार की दूसरे दिन रायपुर में मौत हो गई।

बताया गया कि गुरुवार को अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ जा रही डॉल्फिन बस सीजी 15 एबी 03560के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार विशाल गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन कुंजनगर को अंबेडकर चौक में अपनी चपेट में ले लिया था।हादसे में बाइक सवार युवक के सर व कमर पैर में गंभीर चोट के बाद प्राथमिक उपचार बाद उसे चिकित्सकों ने रायपुर रेफर किया था। रायपुर में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी, इसी बीच विशाल की सांसे थम गई।परिजन उसके पार्थिव शरीर को लेकर बिश्रामपुर के लिए निकल गए हैं। हाल ही में लकवाग्रस्त पिता के बाद मां और फिर विशाल की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बॉडी पहुंचने के बाद संभवत: शनिवार को विशाल का अंतिम संस्कार होगा।विशाल अपने पीछे छोटे भाई नीलू गुप्ता, पत्नी, पुत्र को बिलखता छोड़ गए हैं।


अन्य पोस्ट