सूरजपुर

जगरनाथपुर खदान से दो ट्राला व एक लोडर जब्त, कोयला चोरी की जांच जारी
23-Jan-2026 9:12 PM
जगरनाथपुर खदान से दो ट्राला व  एक लोडर जब्त, कोयला चोरी की जांच जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 23 जनवरी। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की जगरनाथपुर ओपन कास्ट खदान से संगठित रूप से कोयला चोरी के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने पूर्व में इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 43 टन चोरी का कोयला बरामद किया था।

इसी क्रम में खदान प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने आज खदान परिसर से बिना वैध कागजात के प्रवेश किए दो ट्राला वाहन (सीजी 10 बीटी 5551, सीजी 10 बीएस 2153) तथा एक लोडर वाहन (सीजी 15 ईडी 8745) को जब्त किया है। जब्त किए गए सभी वाहनों को खडग़वां चौकी लाया गया है।

खडग़वां चौकी प्रभारी रघुवंश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि उन्होंने खदान में रात्रि के समय चल रहे रोड सेल कार्य के दौरान कोयला चोरी की योजना बनाई थी।

आरोपियों के अनुसार, एक ट्रक कोयला बाहर भी निकाला गया था, लेकिन अंतिम समय में कथित तौर पर आपसी तालमेल बिगडऩे से मामला उजागर हो गया, जिसके बाद खदान प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के दावों की सत्यता की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


अन्य पोस्ट