सूरजपुर

आधी रात अवैध कबाड़ लदा ट्रक पकड़ाया
22-Jan-2026 11:27 PM
आधी रात अवैध कबाड़  लदा ट्रक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 22 जनवरी। सूरजपुर जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में साइबर सेल एवं रामानुजनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मध्यरात्रि में अवैध कबाड़ से लदे एक ट्रक को पीछा कर पकडऩे में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध कबाड़ को सूरजपुर से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल साइबर सेल की टीम को सक्रिय किया। साइबर सेल और रामानुजनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोरगा-मदनेश्वरपुर मार्ग पर संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर रोका।

जांच के दौरान ट्रक चालक से कबाड़ संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। चोरी का माल होने के संदेह पर पुलिस ने कबाड़ से लदे ट्रक को थाने लाकर जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 29 एडजी 2892 के चालक जहांगीर अहमद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक में लदा कबाड़ सूरजपुर निवासी आकाश साहू का है, जिसे सूरजपुर से लोड कर रायपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में धारा 35(1-4)/303/2 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

बताया गया कि ट्रक में लगभग 26 टन कबाड़ लदा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 64 हजार रुपये आंकी गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व सूरजपुर में कबाड़ कारोबार से जुड़े दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने कबाड़ व्यवसाय पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण स्थापित किया था। हालांकि हाल के दिनों में अवैध कबाड़ कारोबार दोबारा पांव पसारने लगा था, लेकिन इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों को करारा झटका लगा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट