सूरजपुर

वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
20-Sep-2025 10:21 PM
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

15 दिन में बीट गार्ड नहीं हटे तो भूख हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 20 सितंबर। वन विभाग की लापरवाही को लेकर पंचायत मसगा सोनपुर चन्द्रेली के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर बीट गार्ड नरेंद्र कुमार राजवाड़े और धीरेंद्र सिंह को हटाया नहीं गया तो वे वन परिक्षेत्र कार्यालय के सामने भूखहड़ताल करने बाध्य होंगे।

ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों बीट गार्ड पिछले पाँच वर्षों से लगातार एक ही क्षेत्र में पदस्थ हैं और इस दौरान जंगल कटवाने, लकड़ी बेचने, पकड़े गए लकड़ी तस्करों से रिश्वत लेकर छोडऩे, तथा जंगल किनारे अतिक्रमण कराने जैसे गंभीर आरोप उन पर लगे हैं। इसके अलावा हाथी प्रभावित गांवों में समय पर सूचना नहीं देना और शिकायतों पर कार्यवाही न करना भी ग्रामीणों की प्रमुख शिकायत है।

ग्राम सभा ने 31 अगस्त 2025 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दोनों बीट गार्ड को हटाने की अनुशंसा की थी। ग्रामीणों का कहना है कि 4 जून 2025 को भी शिकायत दर्ज की गई थी, जिस पर रेंजर ने आश्वासन दिया था कि दोनों को हटाया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे दोनों कर्मचारियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने रेंजर और डीएफओ सूरजपुर को दुबारा लिखित शिकायत भेजी है और स्पष्ट कहा है कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन और रेंजर की होगी।


अन्य पोस्ट