सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 30 अगस्त। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बसकर के डालाबहरा में जमीन पर सोए हुए दंपति की सर्प दंश से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही उनके 4 बच्चे अमिता, नीता, आकाश और प्रकाश हैं जो स्कूली विद्यार्थी हैं, इस आपदा ने उनके सिर से माँ-बाप का साया छीन लिया। भाजपा नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नरेंद्र साहू ने तहसीलदार शिव नारायण राठिया के समक्ष चारों मासूमों की शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की सार्थक पहल करने और परिवार को प्राथमिकता से प्रधानमंत्री आवास योजना और परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाने की मांग रखी गई। जिस पर तहसीलदार ने पहल करने की बात कही है।
मृतक के पिता को इलाज की दरकार - मृतक तुलेश्वर सिंह के पिता भैयालाल 2 साल पहले आग से गंभीर रूप से झुलस गए थे. तब से वो समुचित इलाज के अभाव में चल फिर नहीं पा रहे हैं। भैयालाल का समुचित इलाज कराने की मांग भी तहसीलदार से की गई है।
खदान प्रबंधन ने की मदद - खाड़ापारा दनौली में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा स्थापित खुली खदान प्रबंधन ने तत्काल मदद के लिए हाथ खोल दिया। जहाँ एक ओर डिस्पेंसरी प्रबंधन ने तत्काल इलाज हेतु एंबुलेंस भेजा था, वहीं दंपति की मृत्यु हो जाने पर 25 हजार रुपये का चेक भी मृतक के पिता भैयालाल को सौंपा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बस्कर के सरपंच सुरेश सिंह सचिव नरेंद्र कुशवाहा द्वारा पंचायत के मद से 4 हजार रुपये नगद की मदद पीडि़त परिवार को दी।
इस दौरान सभापति और जनपद सदस्य इंद्रावती राजवाड़े, पटवारी पीतांबर कुशवाहा, भास्करपारा खदान प्रबंधन के विजय कुमार, डी पात्रा, देव कुमार राजवाड़े, राम सिंह राजवाड़े, शिक्षक तरुण सिंह, रामनारायण राजवाड़े, विजय सिंह, रविंदर, विश्वनाथ, रामलाल राजवाड़े समेत अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।