सूरजपुर

के आर टेक्निकल कॉलेज में प्रवेश तिथि बढ़ी, अब 5 सितंबर तक कर सकेंगे प्रवेश
30-Aug-2025 3:17 PM
के आर टेक्निकल कॉलेज में प्रवेश तिथि बढ़ी, अब 5 सितंबर तक कर सकेंगे प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 अगस्त। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर से संबद्ध के आर टेक्निकल कॉलेज ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 5 सितंबर तक विभिन्न कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं।

कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर, शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों से जुड़े कई लोकप्रिय कोर्स संचालित किए जाते हैं बी.ए. , बी.कॉम, बी.एससी गणित, जीवविज्ञान और कम्प्यूटर साइंस, बीसीए, बीबीए, डीसीए, एम.एस सी भौतिक शास्त्र गणित रसायन बॉटनी जूलॉजी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस एम कॉम एमएसडब्लू एम ए हिंदी, पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम

इसके अलावा, कॉलेज समय-समय पर रोजगारपरक शॉर्ट-टर्म कोर्स और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाता है, जिससे विद्यार्थियों को करियर के नए अवसर प्राप्त होते हैं। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को छात्रवृत्ति की सुविधा है।

कॉलेज में आधुनिक कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स ग्राउंड और सेमिनार हॉल कॉलेज की विशेषताओं में शामिल हैं।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने कहा -हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ करियर की सही दिशा देना है। प्रवेश तिथि बढ़ाए जाने से अब और भी छात्र कॉलेज का हिस्सा बन सकेंगे। यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए बेहद खास है, जो भविष्य में तकनीकी, शिक्षा और प्रोफेशनल क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।


अन्य पोस्ट