सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 27 अगस्त। इन दिनों प्रतापपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग लगातार बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं। हर दिन कभी मेंटेनेंस तो कभी बरसात के बहाने से घंटों बिजली गुल रहती है। हालात यह हैं कि प्रतापपुर जैसे मुख्यालय में ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है तो उससे लगे गाँवों की स्थिति का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है।
लापरवाही से बढ़ रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण सही समय पर मेंटेनेंस कार्य नहीं किए जाते। बरसात के मौसम में थोड़ी-सी आँधी या बारिश होते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और घंटों बहाल नहीं होती। बार-बार शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बिना सूचना घंटों कटौती
हाल ही में प्रतापपुर शहर में नंगी तारों की जगह केबल बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन इस दौरान उपभोक्ताओं को पहले से सूचना तक नहीं दी जाती। अचानक बिजली काट दी जाती है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर छोटे व्यापारी, छात्र और आम घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं।
नगरवासियों का कहना है कि बिजली विभाग पारदर्शिता से काम नहीं कर रहा। अगर मेंटेनेंस कार्य जरूरी है तो इसकी पूर्व सूचना अखबार, व्हाट्सऐप ग्रुप या सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से दी जानी चाहिए ताकि उपभोक्ता तैयार रहें। लेकिन विभाग की चुप्पी और अचानक कटौती से लोगों के बीच आक्रोश बढ़ रहा है।
ग्रामीण इलाकों की और बदतर स्थिति
ग्रामीण अंचलों की स्थिति प्रतापपुर से भी ज्यादा खराब है। प्रतिदिन कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है और किसान, विद्यार्थी तथा छोटे दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं। फसलों की सिंचाई और छोटे उद्योग-धंधों पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है।
विभाग से संपर्क की कोशिश नाकाम
इस संबंध में प्रतापपुर के जे.ई. अश्वनी टोप्पो से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे उपभोक्ताओं में यह सवाल और गहरा हो गया है कि आखिर जब अधिकारी ही जवाब देने से बच रहे हैं तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा।


