सूरजपुर

नगर पंचायत का पौनी पसारी बना शराबियों का अड्डा
23-Aug-2025 10:13 PM
नगर पंचायत का पौनी पसारी बना शराबियों का अड्डा

महिलाओं की सुरक्षा पर संकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 अगस्त। नगर पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत नए बस स्टैंड के सामने नगर पंचायत का गरीबों की मिलने वाली दुकान पौनी पसारी प्रतीक्षालय में खुलेआम शराब पिलाए जाने का मामला गंभीर होता जा रहा है। जानकारी के अनुसार, चखना दुकानों पर कुर्सियां लगाकर ग्राहकों को शराब परोसी जाती है। शराबखोरी का यह अड्डा न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगाड़ रहा है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा पर भी संकट खड़ा कर रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि शराब दुकान के अलावा यहां मटन और मुर्गा की दुकानें भी संचालित हैं। महिलाएं सामान लेने आती हैं, लेकिन वहां मौजूद शराबी और मनचलों की हरकतों से असुविधा होती है। कई महिलाएं अब इस मार्ग से गुजरने से भी बचने लगी हैं। तथा इसी रास्ते में धार्मिक स्थान शिवपुर मार्ग भी है।

क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस की जानकारी के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। आए दिन नशे में धुत लोगों के कारण झगड़े और उपद्रव होते रहते हैं।

खुलेआम शराब कोरी से जहां शराबियों का जमावड़ा लगा होता है, वहीं पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर इनके हौसले बुलंद है। खुलेआम दारू सेवन सुबह से ही प्रारंभ हो जाता है। बिना भय और बिना डर के चारों तरफ शराबियों का अड्डा बन जाता है। वही आए दिन लड़ाई झगड़ा भी होता रहता है जहां का वातावरण बिल्कुल खराब हो गया है।

शराब के इस तरह की नशाखोरी को जगह-जगह साफ तौर पर देखा जा सकता है।अंग्रेजी शराब दुकान के सामन नगर पंचायत का पौनी पसारी योजना के तहत बनाई गई छोटे दुकानदारों के लिए, विकसित नहीं हुई मगर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बनने से शराब खोरी का अड्डा जरूर बन गया।

इस मामले में नगर पंचायत सीएमओ यूनिफ्रिसिया एक्का ने कहा कि हम कर्मचारी भेजते हैं, लेकिन शराबी उनकी बात नहीं मानते। उनका बयान प्रशासन की लाचारी को उजागर करता है।

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि ऐसे अवैध चखना दुकानों के ऊपर कार्रवाई  वा  दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस विषय में सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि मामला के गंभीरता को लेते हुए कड़ी कार्यवाही के लिए थाना में  तलब करता हूं।पुलिस की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खुलेआम शराब खोरी पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट