सूरजपुर

समिति प्रबंधक पर फर्जी ऋण प्रकरण का आरोप, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
21-Aug-2025 10:14 PM
समिति प्रबंधक पर फर्जी ऋण प्रकरण का आरोप, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 21 अगस्त। प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत रेवटी समिति प्रबंधक पर किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी ऋण वितरण प्रकरण की जांच की मांग की है। इस संबंध में नेता शिवभजन सिंह मरावी के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

किसानों का आरोप है कि समिति प्रबंधक द्वारा पहाड़ कला क्षेत्र के एक किसान संयोगदास के नाम पर 1 लाख 8 हजार रुपये का ऋण खाते में स्वीकृत दिखाया गया, जबकि संबंधित किसान ने कभी लोन लिया ही नहीं। इसके बावजूद ऋण राशि का आहरण कर लिया गया।

 आक्रोशित किसानों ने बताया कि ऐसे कई मामलों में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण स्वीकृत कर निकासी की गई है। जब इस विषय पर किसानों ने समिति प्रबंधक से पूछताछ की तो टालमटोल जवाब दिया गया और कहा गया कि आप लोगों ने कोई लोन नहीं चुकाया, इसलिए नाम जुड़ा है।

किसानों ने इसे गंभीर वित्तीय गड़बड़ी करार देते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान बनारस रोड एवं 12 नंबर समिति केंद्र के पास हाईवे पर जमकर आंदोलन करेंगे।


अन्य पोस्ट