सूरजपुर

विज्ञान के अद्भुत विचार पुस्तक का विमोचन
19-Aug-2025 4:17 PM
विज्ञान के अद्भुत विचार  पुस्तक का विमोचन

बिश्रामपुर, 19 अगस्त। रामानुज नगर विकासखंड के मंगल भवन में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता गोपाल सिंह द्वारा उनके स्वलिखित पुस्तक ‘विज्ञान के अद्भुत विचार’ का विमोचन, मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री) के द्वारा कराया गया। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सदस्य उर्दू अकादमी छत्तीसगढ़) उपस्थिति थे। सभी अतिथियों सहित शिक्षक को उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मंगल शुभकामनाएं दी । रसायन शास्त्र के व्याख्याता गोपाल सिंह  द्वारा लिखित पुस्तक ‘विज्ञान के अद्भुत विचार’(अमेजिंग आईडियाज ऑफ़ साइंस) अमेजॉन, फ्लिपकार्ट,किंडले,ई बुक,गूगल प्ले,कोबो,गुडरेड्स जैसे ऑनलाइन साइड में प्रकाशित हो चुकी है।

छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक में विद्यार्थियों के लिए शिक्षक द्वारा विज्ञान के 32 अद्भुत विचारों(अमेजिंग आईडियाज)का समावेश किया गया है,विद्यार्थी इस पुस्तक के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में रोचक जानकारी प्राप्त करते हुए अन्य नए विचारों से संबंधित सृजनात्मक कौशलों को अर्जित कर सकते हैं।

लेखक गोपाल सिंह के पुस्तक को  हरीश वरु सहायक संचालक लोक शिक्षण संचनालय नवा रायपुर(छ.ग.),भारती वर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सूरजपुर(छ.ग.), महेश कुमार दुबे(सहायक प्राध्यापक)स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर जिला-सरगुजा(छ.ग.)एवं शा.बा.उ.मा. वि.रामानुजनगर के प्राचार्य पी.सी.सोनी द्वारा सराहा गया है।शिक्षक की इस उपलब्धि के लिए किताब के माध्यम से शिक्षक को इनके द्वारा शुभकामना संदेश  प्रेषित किया गया है।


अन्य पोस्ट