सूरजपुर
पीएम आवास घोटाले का आरोपी बताकर विरोध, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद शांत मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,18 अगस्त। सूरजपुर जिला के जनपद पंचायत प्रतापपुर में सोमवार सुबह प्रशासनिक हलचल और राजनीतिक बवाल उस समय चरम पर पहुंच गया, जब नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जय गोविंद गुप्ता के पदभार ग्रहण करने के खिलाफ जनपद अध्यक्ष सुखमनिया आयाम के नेतृत्व में सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर ताला जड़ दिया।
प्रदर्शनकारी जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि गुप्ता पर प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले का गंभीर आरोप है और उनका मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में घोटाले के आरोपी अधिकारी को प्रतापपुर जैसे बड़े जनपद पंचायत का प्रभार सौंपना न केवल गलत है, बल्कि पंचायतों की पारदर्शिता और विकास कार्यों के लिए भी घातक साबित होगा।
सुबह कार्यालय खुलते ही बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच और जनप्रतिनिधि कार्यालय पहुंच गए। गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने की खबर लगते ही जोरदार विरोध शुरू हो गया। विरोध के बीच गेट पर ताला जड़ दिया गया और कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।
स्थिति बिगड़ते देख प्रतापपुर एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।अधिकारियों ने समझाइश दी कि पदस्थापना आदेश जिला स्तर से जारी हुआ है, लेकिन जनप्रतिनिधि किसी भी हाल में गुप्ता को स्वीकार करने तैयार नहीं थे।
कलेक्टर के हस्तक्षेप से थमा विवाद
जब हालात और गंभीर होते दिखे तो कलेक्टर सूरजपुर ने सीधे एसडीएम के फोन से जनपद अध्यक्ष सुखमनिया आयाम से बातचीत की। कलेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की पूरी जानकारी उच्च स्तर पर दी जाएगी और उचित निर्णय लिया जाएगा।
कलेक्टर के आश्वासन के बाद ही धीरे-धीरे प्रदर्शनकारी शांत हुए और कार्यालय से लौटे।
दोबारा आंदोलन की चेतावनी
जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर नवपदस्थ सीईओ पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे पुन: उग्र आंदोलन करेंगे और बड़ा धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अधिकारी को जनपद में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतापपुर जनपद पंचायत का यह मामला अब जिले की राजनीति और प्रशासन दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। आने वाले दिनों में इस विवाद से जिले की पंचायत राजनीति में हलचल और तेज होने की पूरी संभावना है।


