सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 13 अगस्त। बीती रात सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौधी में तेज आंधी तूफान बारिश से कई फलदार पेड़ धराशायी हो गए, वहीं कई पेड़ घरों पर गिर गए। इसकी जानकारी होने पर भटगांव मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, तहसीलदार भटगांव शिवप्रसाद राठीया, पटवारी नारेन्दर बखला, भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदोसी, सुरेश पाटले, धर्मपाल,पारस पैकरा, लक्ष्मी आदि ने मौके पर जाकर जायजा लिया।
सविता राजवाड़े का पूरा घर सहित गिरने पर छ: बकरा,तीन बकरी की मौके पर मौत हो गई, वहीं घर पर पेड़ गिरने से मंडल राजवाड़े, दिनेश बरगाह, ओमप्रकाश बरगाह,रामअवधार, रामस्वरूप, रामकेशवर, सरस्वती सिंह सतैन्द सिंह, रमेश राजवाड़े,कलेश्वरी, सुरेश राजवाड़े,हजारू पनिका,अनिल पाटले,सुवमती,उमती, सुरेश पाटले की शर की शीट क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही मुख्य मार्ग से लेकर मेन बस्ती तक का बिजली तार खंभा टूट कर नीचे गिर गया जिसके कारण विद्युत व्यवस्था ठप हो गया।


