सूरजपुर

नए प्राचार्य की पदस्थापना के विरोध में विद्यार्थियों का चक्काजाम
11-Aug-2025 7:07 PM
नए प्राचार्य की पदस्थापना के विरोध में विद्यार्थियों का चक्काजाम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

भैयाथान, 11 अगस्त । सूरजपुर जिले के पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय के विद्यार्थी नए प्राचार्य की पदस्थापना के विरोध में अनवरत आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सूरजपुर, प्रतापपुर, ओडग़ी मार्ग में सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मण्डल रायपुर के नाम नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में छात्रों ने बताया गया है कि नव पदस्थ प्राचार्य चंद्रभूषण मिश्रा पूर्व में पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर पदस्थ थे, उनके कार्यकाल के दौरान 71 छात्र में से महज 1 छात्र ही उक्त परीक्षा में पास हुआ था। जिसे लेकर उन दिनों विरोध हुआ था, उसके बाद उन्हें वहां से तत्काल हटा दिया गया था।

अब उनकी एक बार फिर यहां पदस्थापना होने से छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। व उनके स्थान पर दूसरे प्राचार्य की पदस्थापना को लेकर आज छात्र सूरजपुर, प्रतापपुर -ओडग़ी मार्ग में सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मण्डल रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान रितेश कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा,जयकृष्ण कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, विशाल सोंनपाकार,उत्कृष्ट गुप्ता,प्रीति सिंह,पूजा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट