सूरजपुर

9 सूत्रीय मांग पर ठेका मजदूरों की 5 दिनी क्रमिक भूख हड़ताल शुरु
21-Jul-2025 10:59 PM
9 सूत्रीय मांग पर ठेका मजदूरों की 5 दिनी क्रमिक भूख हड़ताल शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 21 जुलाई। बिश्रामपुर क्षेत्र के एमडीओ मोड की केतकी खदान में एसकेएमएस (एटक) के झण्डे तले ठेका श्रमिकों का 9 सूत्रीय मांग को लेकर 5 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन का. संत लाल का. महेंद्र किंडो का. होसराम का. सिकंदर का. रामनाथ ने क्रमिक भूख हड़ताल में बैठ कर आंदोलन का आगाज किया।

केतकी खदान के ठेका श्रमिकों के क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश रजवाड़े केतकी खदान पहुंच कर धरना स्थल पर उपस्थित सैकड़ो ठेका श्रमिकों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि जिले के ग्रामीण श्रमिकों का एसईसीएल प्रबंधन और एसएमएस कंपनी के ठेकेदार मिल कर शोषण कर रहे है मजदूरों से काम लेने के बाद आधा पैसे का भुगतान करना आपराधिक कृत्य है जो ठेका श्रमिक वेतन वापसी का विरोध करता है तो उसे काम से बैठा दिया जाता है। कार्य एग्रीमेंट के एक भी नियमों का पालन नहीं करना खान प्रभावित क्षेत्र के श्रमिक का शोषण है जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा। नरेश राजवाड़े ने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस के उच्च नेताओं को जानकारी देकर विधान सभा में उठाने का प्रयास किया जाएगा।

एटक नेता कामरेड अजय विश्वकर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एसईसीएल प्रबंधन और एसएमएस कंपनी दोनों मिल कर केतकी खदान में आस-पास के ग्रामीण श्रमिकों का शोषण कर रहे है जो श्रमिक शोषण का खिलाफत करता है उसे काम से बैठा दिया जाता है। जिले के बाहर के श्रमिकों को आधा अधूरा वेतन भुगतान देकर काम पर लगाया जा रहा है, बाहरी मजदूरों को खान परिसर के भीतर ही आवासीय व्यवस्था देकर बंधुआ मजदूरों की तरह 12-14 घंटे काम लिया जा रहा है द्य का. विश्वकर्मा ने प्रबंधन को अगाह किया कि खान परिसर में ठेका श्रमिकों को प्रदत आवासीय व्यवस्था तत्काल समाप्त किया जाए।   कामरेड पंकज गर्ग क्षेत्रीय सचिव ने क्रमिक भूख हड़ताल के मुद्दों पर बताया कि केतकी भूमिगत खदान के काम से बैठाए गए सभी ठेका श्रमिकों को तत्काल काम पर सवेतन वापस लिया जाए।

काम से बैठा देने की धमकी देकर श्रमिकों से आधा वेतन वापस लेना बंद हो, एसकेएमपीएल के अधीन रैली ग्रुप कंपनी में कार्यरत् ठेका श्रमिक का सीएमपीएफ फंड में जमा राशि का पूर्ण भुगतान करवाया जाए। ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची प्रदान किया जाए। ठेका श्रमिकों को नियमानुसार छुट्टी प्रदान किया जाए, अवंती इलेक्ट्रिकल में कार्यरत् कई ठेका श्रमिकों को तत्काल एरियर एवं बोनस राशि का भुगतान किया जाए, केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सुरक्षा प्रहरियों को एचपीसी वेज भुगतान हो, ठेका श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा, शिक्षा की पुख्ता व्यवस्था हो, केतकी भूमिगत खदान में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्रदान किया जाए।

पोड़ी एवं जोगवा गांव के सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। कई बार केतकी एसईसीएल प्रबंधन एवं एसएमएस ठेकेदार से बैठक किया गया किंतु कोई समाधान नहीं निकला।

 कांग्रेस के नेता अनुपम फिलिप्स एवं सीटू के क्षेत्रीय अध्यक्ष का. देवेंद्र सोढ़ी ने आंदोलन को समर्थन करते हुए अपने विचार रखे द्य एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरा लाल, का. सजल मित्रा सहित कई नेताओं ने ठेका श्रमिकों के पक्ष में अपना उद्बोधन दिया। क्रमिक भूख हड़ताल के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ठेका श्रमिक, आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट