सूरजपुर

व आमरण अनशन करेगा एटक-पंकज
बिश्रामपुर,20 जुलाई। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) विश्रामपुर क्षेत्र के तत्वावधान में केतकी भूमिगत खदान के ठेका श्रमिक अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन करेंगे।
एटक के क्षेत्रीय सचिव का. पंकज कुमार गर्ग ने बताया कि देश की पहली एमडीओ मूड की खदान में ठेका श्रमिकों का जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् सुरक्षा प्रहरीयों को 8 घंटे काम के बदले एचपीसी वेज का भुगतान किया जाना है परंतु कंपनी द्वारा 12 घंटे काम लेकर मात्र 12 से 14 हजार रुपए का ही वेतन भुगतान किया जाता है। साथ ही खदान में काम करने वाले कामगारों का आरोप है कि उन्हें एचपीसी वेतन का भुगतान कर आधा वेतन वापस ले लिया जाता है। जिसकी शिकायत ठेका श्रमिकों के द्वारा यूनियन सहित कई सक्षम अधिकारियों को किया गया परंतु इस कुप्रथा का निवारण नहीं किया गया। कोल इंडिया द्वारा घोषित बोनस से भी कई कामगारों को वंचित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि ठेकेदारों को पूरी मजदूरी का भुगतान न करना पड़े इसलिए बाहर से भारी संख्या में अकुशल कामगारों को खदान के अंदर बैरक में रखकर कम मजदूरी में काम कराया जा रहा है।