सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 15 जुलाई। ग्राम देवटिकरा में स्थित प्रसिद्ध देवगढ़ धाम में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य, वरिष्ठ समाजसेवी बिश्रामपुर निवासी सुभाष गोयल व अंबिकापुर निवासी समाजसेवी विजय गोयल ने सपरिवार श्रावण मास के प्रथम सोमवार को बाबा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि-खुशहाली की कामना की।
मुख्य यजमान सुभाष गोयल एवं विजय गोयल ने देवगढ़ धाम स्थित अर्धनारेश्वर शिवलिंग का गन्ना रस, दूध, गंगाजल से रुद्राभिषेक किया गया और साथ ही बेलपत्र, सम्मिपत्र, पुष्प, अखंड अक्षत, जौ, काली तिल व अन्य पूजन सामग्री से सहस्त्रार्चन किया गया।
धार्मिक आयोजन के पश्चात गोयल परिवार द्वारा बाबा को भोग लगा कर भव्य भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमे हजारों शिव भक्तों ने प्रसाद रूपी भोग का ग्रहण कर आनंद लिया।
विदित हो कि गोयल परिवार बिश्रामपुर द्वारा इसी तरह श्रावण मास के प्रति सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है और श्री गोयल ने भक्तों से निवेदन किया है आने वाले सोमवार 21-जुलाई को ज़्यादा से ज़्यादा भक्त भोग ग्रहण करने और बाबा का आशीर्वाद लेने देवगढ़ धाम पधारे।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में गोयल परिवार के सदस्यों सहित अशोक अग्रवाल (सोकी), नरेश मित्तल, रमेन्द्र सिंह (नूनू सिंह), मौनी बाबा, श्रीराम पांडे, सुनील अग्रवाल, पवन गर्ग, पंकज चौबे, चिंटू महालवाला, सुरेश पांडे, भोला, महेश, देवेंद्र, भीम सहित अन्य भक्त सक्रिय रहे।