सूरजपुर

डंगनिया खदान बस्ती संघ की मांगों को मूणत ने ठेंगा दिखाया
13-Jul-2025 7:17 PM
  डंगनिया खदान बस्ती संघ की  मांगों को मूणत ने ठेंगा दिखाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। झुग्गी झोपड़ी एकता संघ डंगनिया खदान बस्ती ने विधायक राजेश मूणत को प्यारेलाल वार्ड में हुए जन चौपाल में पांच सूत्रीय मांगों को लेक ज्ञापन सौंपा।संघ के अध्यक्ष   शीतल पटेल व  सचिव ज्वाला देवांगन ने एक बताया बस्ती के निवासी  जिस जगह  काबिज हैं  उसी जगह का स्थायी पट्टा ?और प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत् अनुदान देने की मांग की। खदान बस्ती में एक सामुदायिक भवन जो हजार की संख्या में बठने की व्यवस्थित हो शीघ्र निर्मित की जाए.तंग जगह वाले बहुमंजिला पक्के मकान को जबरिया विस्थापित करने वाली  की मुहिम बंद हो। पानी बिजली स्वच्छता संबंधी मूलभूत सुविधा के लिए व्यवस्था करें।.इन मांगों  पर मूणत ने  कहा पट्टा नहीं दूंगा! और नेतागिरी बंद करो और यहां से जाओ ।

इधर झुग्गी झोपड़ी खदान बस्ती निवासियों ने विधायक के नकारात्मक जवाब से अपना रोष जताया और  आंदोलन व्यापक व तेज करने की चेतावनी दी है । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राजेश अवस्थी ने कहा कि  खदान बस्ती के निवासियों के लिए हमेशा संघर्ष  विस्तार दिया  जाएगा।


अन्य पोस्ट