सूरजपुर

शिक्षकों के बीच हाथापाई का वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,12 जुलाई। खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शनिवार को विवादों में घिर गया, जब मंच पर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई ने माहौल गरमा दिया। कार्यक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षकों को एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है।
प्रतापपुर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते रहीं और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा ने की। विधायक ने अपने भाषण में गुरुजनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित किया और बच्चों का तिलक कर लड्डू खिलाते हुए प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर साइकिल और ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम उस समय विवादों में आ गया, जब जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा और जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा को न तो आमंत्रण पत्र में शामिल किया गया और न ही मंच पर स्थान दिया गया। दोनों जनप्रतिनिधि मंच से नीचे बैठ गए और कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की अनदेखी का विरोध किया।
उन्होंने मंच से कहा,जनप्रतिनिधियों का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। अधिकारी अगर प्रोटोकॉल नहीं मानते तो उन्हें शासन की सख्ती का सामना करना पड़ेगा।
इस घटनाक्रम के बीच जब कुछ शिक्षक जनप्रतिनिधियों को माला पहनाने आगे आए, तो वहां मौजूद अन्य शिक्षकों से उनकी बहस हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि शिक्षक आपस में उलझ गए और धक्का-मुक्की होने लगी। इसका वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी किरकिरी हो रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन घटनाक्रम ने पूरे आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाई।
ज्ञात हो कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चंदौरा के एक सडक़ भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य की उपेक्षा का मामला सामने आ चुका है।
कार्यक्रम में सुखमणि सिंह (जनपद पंचायत अध्यक्ष), मानती सिंह (नगर पंचायत अध्यक्ष), मुकेश तायल मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, भारी संख्या में शिक्षक, अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।