सूरजपुर

प्रतापपुर, 9 जुलाई। सावन मास के अवसर पर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर स्थित प्राचीन शिवपुर धाम में इस वर्ष भी रुद्राभिषेक महा अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 11 जुलाई , यानी सावन के पहले दिन से आरंभ होगा और विशेष बात यह है कि यह अनुष्ठान वर्षभर प्रतिदिन अनवरत रूप से संपन्न होगा।
इस आयोजन को लेकर शिवपुर मंदिर समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व में ही पंजीयन करा लें ताकि पूजन व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जा सके।
सावन में रुद्राभिषेक का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक करने से समस्त बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इसी उद्देश्य से शिवपुर धाम में यह विशेष आयोजन प्रतिवर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न किया जाता है।
रुद्राभिषेक में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को समिति द्वारा संपूर्ण पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें दूध, दही, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प, भस्म, जल पात्र, मंत्रोच्चारण सेवा तथा ब्राह्मण दक्षिणा शामिल है।