सूरजपुर

कर्मचारियों ने पदोन्नति को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
04-Jul-2025 10:52 PM
कर्मचारियों ने पदोन्नति को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 4 जुलाई। एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्यालय में पदोन्नति के मुद्दे पर संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी एकत्र होकर महाप्रबंधक विश्रामपुर क्षेत्र के नाम से पदोन्नति जारी करने हेतु क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के माध्यम् से पत्र दिया।

एटक के क्षेत्रीय नेता पंकज कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु जारी श्रम शक्ति बजट के आधार पर विश्रामपुर क्षेत्र के सभी खदानों एवं यूनिट में पदोन्नतियां जारी हो गई, परंतु क्षेत्रीय मुख्यालय से जारी होने वाले एमआर एवं डीआर कर्मचारियों की पदोन्नति अभी तक जारी नहीं हुई है। जिससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक एवं वरीयता का नुकसान हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्रबंधन अगर जल्द पदोन्नति का आदेश जारी नहीं करती है तो संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष का. हीरालाल, का. व्ही सी जैन, विनोद सिंह, राजेश सिंह, राजेश त्रिपाठी, मुरली अखय साहू, सजल मित्रा एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट