सूरजपुर

स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला
21-Jun-2025 9:23 PM
 स्कूल बस पलटी,  बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 21 जून। विकासखण्ड अंतर्गत आज सुबह सीतापुर से महज 3 किलोमीटर दूर रजौटी गांव में केन मेमोरियल स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बच्चों को लेने जाते समय हुआ हादसा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के चालक की हालत संदिग्ध थी और स्थानीय लोगों का दावा है कि वह शराब के नशे में था।

यह बस रजौटी, पेटला, बनेया और गुतुरमा होते हुए राधापुर व प्रतापगढ़ के स्कूली बच्चों को लेकर सीतापुर स्थित केन मेमोरियल स्कूल जाती है।

बस सुबह सीतापुर से रवाना हुई थी और रजौटी के पास एक समतल मैदान में अचानक पलट गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट