सूरजपुर

अश्लील फोटो पोस्ट, आरोपी पुलिस के हत्थे
15-Jun-2025 10:01 PM
अश्लील फोटो पोस्ट, आरोपी पुलिस के हत्थे

प्रतापपुर/सूरजपुर, 15 जून। प्रतापपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की छवि बिगाडऩे वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति की पत्नी व नाबालिग पुत्री की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अश्लील गानों और शब्दों के साथ पोस्ट कर दी थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवटी चौकी क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने 3 मार्च 2025 को प्रतापपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने उसकी पत्नी व बेटी की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट की है।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(ए) व पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।

डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर तकनीकी साक्ष्यों की मदद से इंस्टाग्राम आईडी को ट्रेस किया गया। जांच के बाद आरोपी की पहचान मेहराब खान सूरजपुर के रूप में हुई।

थाना प्रतापपुर की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी मेहराब खान पर पहले भी थाना चंदौरा में आईटी एक्ट के दो मामले दर्ज हो चुके हैं।


अन्य पोस्ट