सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगाँव,11 जून। एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र अंतर्गत संचालित जगन्नाथपुर खुली खदान परियोजना द्वारा विस्थापित भू-आश्रितों को रोजग़ार प्रदान करने के क्रम में ग्राम जगन्नाथपुर के आठ एवं ग्राम चौरा तथा परसवारकला के एक-एक भू-आश्रितों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप माधवराव बोबडे साहब के द्वारा 10 जून को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । इनमें 5 पुरुष भू-आश्रितों की पदस्थापना बैकुंठपुर क्षेत्र में तथा 5 महिला भू-आश्रितों की पदस्थापना भटगाँव क्षेत्र में हुई है। इस अवसर पर उक्त भू स्वामियों के परिवार जन भी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक ने सभी को बधाई देते हुए मेहनत एवं लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने भू-आश्रितों से एसईसीएल द्वारा भू-अधिग्रहण के बदले प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं रोजग़ार से उनके जीवन में आई ख़ुशहाली के संबंध में जन जागरूकता हेतु प्रसार करने का अनुरोध किया, जिससे भू-आश्रितों को लाभ प्राप्त हो तथा नई खदानों को खोलने की प्रक्रिया सुगमता से संपन्न हो सके। इससे क्षेत्र का तीव्रगामी विकास हो सकेगा। इस अवसर पर स्टाफ़ अधिकारी (मानव संसाधन)राजकुमार शर्मा एवं प्रबंधक (मानव संसाधन)अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।


