सूरजपुर

प्रतापपुर में डीजल टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट
08-Jun-2025 9:16 PM
प्रतापपुर में डीजल टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट

महिलाएं-बच्चे हुए शामिल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 8 जून। प्रतापपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर-बनारस मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत दरहोरा के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गयाष जब डीजल से भरा एक भारी टैंकर टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर बनारस की ओर जा रहा था और किसी पेट्रोल पंप के लिए डीजल लेकर निकला था।

जैसे ही टैंकर सडक़ किनारे पलटा, उसमें भरा डीजल बहने लगा। हादसे की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण, राहगीर, महिलाएं, पुरुष और यहां तक कि बच्चे भी बाल्टी, डिब्बा, थाली, गिलास और जर्किन लेकर मौके पर पहुंच गए और डीजल लूटने लगे। कुछ लोग तो मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों में डीजल भरकर ले जाते देखे गए।

प्रशासन की चेतावनी भी बेअसर

स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों से टैंकर से दूर रहने की अपील की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। डीजल लूट की होड़ और भी तेज हो गई। सुरक्षा और विस्फोट के खतरे के बावजूद लोग जोखिम उठाकर डीजल भरने में जुटे रहे।

वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन सकते में

इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में ग्रामीणों का हुजूम और डीजल भरने की अफरातफरी साफ देखी जा सकती है। कई लोगों ने इसे सरकारी डीजल मेला करार दिया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और टैंकर मालिक को भी सूचना दे दी गई है। प्रशासन की ओर से यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में बड़ा खतरा बन सकती हैं।

फिलहाल टैंकर से बचे हुए डीजल को निकालने और सडक़ को साफ करने का काम जारी है। लेकिन ग्रामीणों की यह डीजल लूट एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या हमारे समाज में सुरक्षा से ज्यादा लालच हावी होता जा रहा है?


अन्य पोस्ट