सूरजपुर

पार्किंग व्यवस्था नहीं, लोगों को हो रही परेशानी, दुकानदार भी परेशान
03-Jun-2025 10:33 PM
पार्किंग व्यवस्था नहीं, लोगों को हो रही परेशानी, दुकानदार भी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 3 जून। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) प्रतापपुर शाखा में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों, बैंक उपभोक्ताओं और आस-पास के दुकानदारों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के सामने रोजाना वाहन इस प्रकार खड़े रहते हैं कि न तो ग्राहकों को सुविधा होती है और न ही सडक़ से गुजरने वालों को आसानी।

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि बैंक के अपने ही कर्मचारी और अधिकारी अपनी दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को बैंक के मुख्य गेट के सामने खड़ा कर देते हैं, जिससे आम ग्राहकों को प्रवेश में दिक्कत आती है। इसके साथ ही बैंक के ठीक सामने जनपद परिसर की दुकानें स्थित हैं, जिनके संचालक भी पार्किंग अराजकता से परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि उनके ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में कठिनाई होती है क्योंकि वाहन उनके सामने बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं।

स्थानीय दुकानदारों का फूटा गुस्सा

दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार मौखिक रूप से बैंक प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हमारे व्यापार पर असर पड़ रहा है। ग्राहक आते हैं लेकिन गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं होने के कारण बिना खरीदी किए लौट जाते हैं, एक दुकानदार ने नाराजग़ी जाहिर करते हुए कहा।

प्रशासन से समाधान की मांग

स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि या तो बैंक के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए या फिर सडक़ किनारे अतिक्रमण रोकने के लिए नियमित निगरानी की जाए। इसके अलावा बैंक प्रबंधन को भी निर्देशित किया जाए कि उनके स्टाफ निजी वाहनों को उचित स्थान पर पार्क करें।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनआंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।

बैंक प्रबंधन की चुप्पी

जब इस मुद्दे पर बैंक प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी भी अधिकारी ने इस पर टिप्पणी देने से इंकार कर दिया।


अन्य पोस्ट