सूरजपुर

व्यापारियों का सडक़ पर उतरना गंभीर-सिंहदेव
02-Jun-2025 5:31 PM
व्यापारियों का सडक़ पर उतरना गंभीर-सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जून।
अंबिकापुर में व्यापारियों के सडक़ पर उतरने और अपनी दुकान बंद करने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी विभाग की गतिविधियों से आतंकित होकर अम्बिकापुर में व्यापारियों का सडक़ पर उतरना गंभीर मामला है। व्यावसायिक समाज अमूमन इस प्रकार उद्वेलित नहीं होता। वो शांति और सौहार्द के साथ व्यापार में यकीन रखता है। उनके द्वारा जीएसटी विभाग के कर्मचारियों की गतिविधियों के विरुद्ध आंदोलन करना यह संकेत देता है कि पानी नाक के ऊपर आ गया है। सरकार को इन संकेतों को समझ आवश्यक कदम उठाना चाहिए। 2017-18 के पुराने मामले में एक व्यवसायी पर तीन-तीन बार छापा बड़े सवाल खड़े कर रहा है। सुनने में आ रहा है कि जीएसटी विभाग का एक अधिकारी व्यापारियों से बड़ी राशि की उगाही के उद्देश्य से उन्हें तरह तरह से प्रताडि़त कर रहा है। सरकार का कर्तव्य है कि राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले व्यापारियों को वो ऐसी प्रताडऩा से बचाये।


अन्य पोस्ट