सूरजपुर

पक्की सडक़ों का सपना साकार, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ीं 15 से अधिक ग्रामीण सडक़ें
02-Jun-2025 3:35 PM
पक्की सडक़ों का सपना साकार, जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ीं 15 से अधिक ग्रामीण सडक़ें

ग्रामीणों में खुशी की लहर, विकास की नई राहें होंगी सुलभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 2 जून। विकासखंड भैयाथान के ग्रामीण अंचलों में वर्षों पुरानी कच्ची सडक़ों की समस्या अब खत्म होने की ओर अग्रसर है। राज्य की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के विशेष प्रयासों से क्षेत्र की 15 से अधिक ग्रामीण सडक़ों को केंद्र सरकार की धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना (क्करूत्रस्ङ्घ) चरण 4 में शामिल किया गया है। इस घोषणा से ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।

 

शनिवार को मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े ने इन सडक़ों का निरीक्षण किया और गोविंदगढ़-बसकरपारा, कुरीडीह के घुईपारा-बड़सरा, भैयाथान-ओडगी से कारीमाटी और गोविंदगढ़-परसिया-सूपा मांडा मार्ग सहित अन्य प्रस्तावित सडक़ों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को योजना की स्वीकृति की जानकारी दी और कहा, यह सिर्फ पक्की सडक़ें नहीं हैं, बल्कि गांव-गांव तक विकास की पहुंच का प्रतीक हैं। अब हर कोना सुगम, सशक्त और सक्षम होगा।

इस घोषणा के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्षों से अधूरा सपना अब साकार हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्की सडक़ों से न केवल आवागमन सुलभ होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ग्रामीणों को विश्वास है कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और उनका गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, रामू गोस्वामी, रामाशंकर यादव, शांतनु गोयल, रूपेंद्र कुशवाहा, अभय गुप्ता, सुरेश सिंह, राजेश सिंह, जगनारायण सिंह, मिथलेश साहू, परमेश्वर यादव, पुरुषोत्तम साहू, सोहर सिंह, रमेश यादव, रामप्रकाश साहू, अखिलेश साहू, रामप्रताप साहू, मनीष यादव और रामरूप देवगन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट