सूरजपुर

समाधान शिविर में शामिल हुईं मंत्री राजवाड़े
31-May-2025 2:55 PM
समाधान शिविर में शामिल   हुईं मंत्री राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 31 मई। ब्लॉक मुख्यालय के स्थानीय हाई स्कूल ग्राउंड में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति में समाधान शिविर सम्पन्न हुआ।

 शिविर में विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अवलोकन किया, वहीं सभी विभागों के द्वारा मांग व शिकायतों को एक-एक कर जानकारी उपस्थित जनता को दी गई। साथ ही शिकायतों व मांगों की स्थिति को बताने के साथ उनका निराकरण भी किया।

 

सुशासन तिहार के अंतिम चरण में भैयाथान, झिलमिली, खैरी, समौली, करकोटी, कुसमुसी, जमड़ी, घोंसा, सिरसी, मसिरा, चोपन, रगदा, सुन्दरपुर, केवरा ग्राम पंचायत शामिल रहा। कैबिनेट मंत्री के द्वारा समाधान शिविर में राशन कार्ड 28,जॉब कार्ड 17,पेंशन स्वीकृति आदेश 27,मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 01 वितरण किया गया। जमीन संबंधित सीमांकन 17 फौती नामांतरण 21 लोगों का किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष सुनिल साहू,रामु गोस्वामी,शीतल गुप्ता,जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,इंद्रावती राजवाड़े,योगेंद्र सिंह,राजू गुप्ता, सविता सिंह,शशीलता सिंह,गया राम राजवाड़े,शांतनु गोयल,सत्या दुबे,राकेश पाठक,अमन प्रताप सिंह,अभय गुप्ता, नितिन तिवारी,कुमरेश दुबे,त्रिलोक पटेल,अखंड प्रताप सिंह,गनपत पाटिल,यसोदा गुप्ता,तहसीलदार संजय राठौर,जनपद पंचायत सीईओ विनय गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी ओम तिवारी,एसडीओ अमित ताम्रकार,परियोजना अधिकारी,इमरान अख्तर,हनुमान प्रसाद दुबे सहित काफी संख्या में सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट